दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र आज से शुरू,बीजेपी कर सकती है हंगामा
सीएम केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है. इसको लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि बिना नियमों का पालन किए विशेष सत्र बुलाया गया है. दरअसल, विधानसभा सत्र बुलाने के कुछ नियम हैं, जिनके मुताबिक चालू सत्र के समापन से पहले दूसरा सत्र नहीं बुलाया जा सकता है. इसी को लेकर एलजी ने सीएम केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहे हैं.उन्होंने कहा कि नियमों और अधिनियम के अनुसार सदन, 29.03.23 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जाना था. पहले सत्रावसान किया जाना चाहिए. इसी के बाद दूसरा सत्र बुलाया जा सकता है. किसी सत्र का सत्रावसान न होने पर नया सत्र नहीं बुलाया जा सकता है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा साढ़े 9 घंटे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों की तारीफ की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने काफी अच्छे माहौल में और पूरी इज्जत के साथ सवाल पूछे. सीबीआई अधिकारियों ने जितने भी सवाल पूछे सभी के मैंने जवाब दिए. हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है.दरअसल बता दें कि आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला फर्जी है, झूठ है और गंदी राजनीति से प्रेरित है. आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है और कट्टर इमानदारी हमारी बेसिक आइडलोजी है. हम मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे. यही वजह है कि यह लोग हमारे ऊपर कीचड़ देखना चाहते हैं.