भाजपा को मिली जीत पर बोले जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी-हालात पक्ष में हों तो नाचने की जरूरत नहीं

 भाजपा को मिली जीत पर बोले जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी-हालात पक्ष में हों तो नाचने की जरूरत नहीं
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी ने कहा, खदशात ( आशंकाए ) औऱ उम्मीदें ज़िन्दगी के साथ हैं, मुसलमानों को हौसला रखना चाहिए। हालात माफ़ीक़( पक्ष ) में हो तो नाचने की जरूरत नहीं औऱ खिलाफ़ हो तो अफसुरदा (गमगीन ) होने की जरूरत नहीं है। मदनी ने आगे कहा कि पहाड़ हो या दरिया हमारा रास्ता नहीं रोक सकते..हमने इस मुल्क को सोच समझकर चूज किया है, ये हमारा वतन है।मदनी ने भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के उस बयान पर, जिसपर उन्होंने कहा था कि मुस्तफाबाद का नाम बदल देंगे। इसपर मदनी ने कहा कि नाम तो देवबंद का भी बदल रहे थे औऱ बदल भी दें तो क्या दिक्कत है। बस काम अच्छा होना चाहिए।

1000476704

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की, इंसाफ, बराबरी, इज़्ज़त सारी जनता का बाकी रहना चाहिए। बराबरी के अधिकार रहने चाहिए..किसी कौम की सुप्रीमैसी डेवलप की जाए ये हमें मंज़ूर नहीं है। मुस्तफाबाद का नाम होगा शिवपुरी या शिव विहार बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट पर जीत दर्ज की है और उन्होंने अब इस सीट का नाम बदलने की ठान ली है। मुस्तफाबाद के नाम बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट का नाम हम जरूर बदलेंगे। नाम बदलने की ठोस वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ 58 फीसदी लोग हैं दूसरी तरफ 42 फीसदी लोग हैं। ऐसे में हमें लगता है कि हमें पहले 58 फीसदी लोगों का सम्मान करना चाहिए और इसीलिए इसका नाम बदल देना चाहिए। इस सीट का नाम शिवपुरी या शिव विहार कर देंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post