केजरीवाल और कांग्रेस की गठबंधन हुई होती तो नहीं जीत पाती बीजेपी!फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया सामने

 केजरीवाल और कांग्रेस की गठबंधन हुई होती तो नहीं जीत पाती बीजेपी!फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया सामने
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो जाता तो परिणाम कुछ और हो सकते थे…ये कहना है नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का. चुनाव में AAP की हार के बाद इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक की भावना अभी भी वही है, लेकिन कई बार हम लोग गलतियां कर लेते हैं, जैसे दिल्ली हुआ.एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ गलतियां हुई हैं. अगर AAP और कांग्रेस इंडिया ब्लॉक की भावना अभी भी वही है, लेकिन कई बार हम लोग गलतियां कर लेते हैं, जैसे दिल्ली हुआ. के बीच उचित समझ होती, तो नतीजे अलग हो सकते थे. अध्यक्ष ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन क्यों नहीं हो पाया इस बारे में उन्हें नहीं पता.

1000477034

उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी नेता मिलकर इन मुद्दों पर बातचीत करेंगे.वहीं जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाए, फिर भी यहां आतंकवाद खत्म नहीं होगा. इसके लिए लोगों के समर्थन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य का मुद्दा कई सालों से है. भले ही राज्य का दर्जा मिल जाए और हमें सब कुछ मिल जाए, लेकिन क्या लोगों को लगता है कि इससे यहां आतंकवाद खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं कि यहां आतंकवाद खत्म हो गया है, उनसे पूछें कि क्या यह अभी भी है या नहीं.‘सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लोगों की मदद की जरूरत’उन्होंने कहा कि कल (मंगलवार) ही इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए. आईईडी कहां से आया. अब्दुल्ला ने कहा कि हमें जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लोगों की मदद की जरूरत है. अब समय आ गया है कि हमें शांति स्थापित करनी चाहिए. केवल शांति ही यहां कुछ कर सकती है. उन्होंने कहा कि घाटी में हमारे बच्चे बेरोजगार हैं. जब शांति नहीं है तो इन मुद्दों को कैसे संबोधित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्कूलों और अस्पतालों की हालत देखें. इन मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post