शतक लगाकर शुभमन गिल ने आज रच दिया इतिहास,जो नहीं कर पाए सचिन और विराट वो कर दिखाया 25 वर्षीय बल्लेबाज

मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा कर लिया है।टीम इंडिया के 25 वर्षीय बल्लेबाज ने विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 32वां ओवर डालने आए मार्क वुड की दूसरी गेंद पर चौका लगाते हुए अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा किया.

आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 102 गेंदों का सामना किया. इस बीच 109.80 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले।तीसरे वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने कुछ खास उपलब्धियां हासिल कर ली है. वह भारतीय टीम की तरफ से वनडे की 50 पारियों के बाद सर्वाधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए वनडे की 50 पारियों में 22 बार 50+ की पारी खेली है।