दो बार फालतू का इधर-उधर हो गये,अब हम ऐसा नहीं करेंगे,सीएम नीतीश ने आज फिर दिखाई NDA के लिए एकजुटता

 दो बार फालतू का इधर-उधर हो गये,अब हम ऐसा नहीं करेंगे,सीएम नीतीश ने आज फिर दिखाई NDA के लिए एकजुटता
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पूर्व की लालू राबड़ी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले वाला कुछ करता था जी? हम ही लोग ने (भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए ) एक साथ मिलकर बिहार का विकास किया है. मुख्यमंत्री ने कहा बीच में दो बार फालतू का इधर-उधर हो गये, अब हम लोग ऐसा नहीं करेंगे हम लोग एक साथ रहेंगे।2005 में जब हम आए थे तो क्या स्थिति थी? शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. अब कितने बजे तक लोग जाते हैं. लड़का-लड़की 11 बजे तक घूमता है, पहले कुछ नहीं था. पहले वाले लोगों ने कुछ नहीं किया. हम ही लोगों ने आपस में मिलकर सब कुछ किया है।दरअसल, रविदास जयंती के मौके पर आज पटना के बापू सभागार में विकास मित्र वर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

1000477064

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए और लोगों को संबोधित भी किया. नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार में हमको मंत्री बनाया था. उन्होंने ही हमको बिहार का मुख्यमंत्री बनाया।केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री की तारीफ की. कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत में सबसे अधिक योगदान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग देने वाले हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एससी एसटी वर्ग के लिए हर प्रकार के काम किये जा रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post