महाकुंभ में नहीं रुक रही है श्रद्धालुओं की भीड़,34वां दिन भी आज जारी है संगम स्नान

 महाकुंभ में नहीं रुक रही है श्रद्धालुओं की भीड़,34वां दिन भी आज जारी है संगम स्नान
Sharing Is Caring:

महाकुंभ का आज 34वां दिन है। 33 दिन में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगंम में डुबकी लगा चुके हैं। लोगों का उत्साह बरकरार है। सप्ताहांत के कारण आज भी संगम तट पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया पर शनिवार को साधु-संत समेत गृहस्थ भी संगम की पवित्र धारा में त्रिजटा स्नान करेंगे। मान्यता है कि इस दिन संगम में डुबकी लगाने से महीने भर के कल्पवास और स्नान, ध्यान का पुण्य फल अर्जित किया जा सकता है। महीने भर कल्पवासियों से गुलजार रहे मेला के सभी छह सेक्टरों में खाली पन नजर आने लगा है। तमाम कल्पवासी एवं साधु-संत त्रिजटा स्नान के लिए ही यहां ठहरे हुए हैं।

1000478211

इस स्नान के साथ उनकी भी विदाई हो जाएगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यहां पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। दरअसल, वीकेंड की वजह से महाकुंभ नगर में सुबह से काफी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। संगम स्टेशन महाकुंभ नगर के काफी निकट है। ऐसे में यहां भीड़ न उमड़े इसके लिए यहां 16 फरवरी तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post