नीतीश और बीजेपी के अंदर अंदरूनी लड़ाई चल रही है इसीलिए पीएम ने मिलने का नहीं दिया समय,राजद का बड़ा दावा

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल ने सवाल खड़े किए हैं. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश एक बार फिर दिल्ली से बैरंग लौटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनको मिलने का समय नहीं दिया. उन्होंने दावा किया कि ये CM की कुर्सी की लड़ाई है. बिहार में बीजेपी चुनाव तक अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. इसके लिए नीतीश तैयार नहीं हैं. उसी को लेकर सारा खेल, अंदरूनी लड़ाई चल रही है।RJD नेता ने आगे कहा कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हुआ था, तब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली गए थे उनके परिजनों से मिले थे.

उस दौरान भी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने मिलने का समय नहीं दिया था. 16 फरवरी को भी सीएम नीतीश दिल्ली गए लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने मिलने का समय नहीं दिया।मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब भी कोई मुख्यमंत्री दिल्ली जाता है तो पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से कम से कम शिष्टाचार भेंट तो करता है, लेकिन नीतीश कुमार तो वह भी नहीं कर रहे. सीएम नीतीश जब दिल्ली गए तब उन्हें पीएम मोदी से पूछना चाहिए था कि बजट में बिहार को क्यों कुछ नहीं मिला? उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को बताना चाहिए कि उन्हें मिलने का समय दिया नहीं गया या फिर वे मिले नहीं. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार के भागलपुर दौरे पर आने वाले हैं. तब सीएम नीतीश कुमार क्या निर्णय लेंगे यह देखना होगा।