केजरीवाल पर CAG रिपोर्ट का आज बीजेपी करेगी दूसरा वार,मोहल्ला क्लीनीक में हुई गड़बड़ियों का होगा खुलासा

दिल्ली विधानसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर CAG रिपोर्ट का दूसरा वार होने वाला है। पहली रिपोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा। रिपोर्ट को पीएसी के पास भेजा गया है तो आज CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट्स में दूसरी रिपोर्ट की बारी है। आज केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कैग की रिपोर्ट आने वाली है जिसमें मोहल्ला क्लीनीक में हुई गड़बड़ियों का खुलासा होने वाला है।इधर, उपराज्यपाल के संबोधन के दौरान हंगामे के आरोप में निष्कासित आप के 21 विधायकों ने गुरुवार को पूर्व सीएम आतिशी के साथ विधासनभा गेट के बाहर प्रोटेस्ट किया तो आज आम आदमी पार्टी के विधायक राष्ट्रपति से मुलाकात कर शिकायत करने वाले हैं।दोपहर बाद 2 बजे से शुरू हो रहे आज के विधानसभा सत्र में केजरीवाल पर CAG का दूसरा अटैक होने वाला है। आज सीएजी की दूसरी रिपोर्ट पेश होगी जिसमें स्वास्थ्य विभाग में की गई गड़बड़ियों पर खुलासा हो सकता है। अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक को लेकर बरती गई अनियमितता भी सामने आएगी। केजरवाल सरकार के कार्यकाल की कुल 14 पेंडिंग सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जानी है।

इससे पहले गुरुवार को दिन भर दिल्ली की शराब पॉलिसी पर CAG रिपोर्ट की चर्चा हुई उसके बाद रिपोर्ट को पब्लिक एकाउंट कमेटी (PAC) के पास भेज दिया गया। कमेटी को 3 महीने में अपनी रिपोर्ट देनी है। इसके अलावा स्पीकर ने आबकारी विभाग को एक महीने के अंदर रिपोर्ट पर एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है।वहीं सदन में PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने CCTV कैमरे लगाए जाने में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का भी आदेश जारी किया है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने बीजेपी विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में CCTV कैमरे नहीं लगवाए।