जेलेंस्की पर बरस पड़े ट्रंप,जुबानी जंग में तब्दील हुई रूस-यूक्रेन के बीच हो रही शांति समझौता

 जेलेंस्की पर बरस पड़े ट्रंप,जुबानी जंग में तब्दील हुई रूस-यूक्रेन के बीच हो रही शांति समझौता
Sharing Is Caring:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में दुनिया ने कुछ ऐसा देखा, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लेकर हो रही बातचीत अचानक जुबानी जंग में तब्दील हो गई। ट्रंप और जेलेंस्की एक-दूसरे से बहस करते और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आए। नौबत यहां तक पहुंच गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने और समझौते को तैयार होने के बाद ही वार्ता के लिए आने को कह दिया। इस बीच जेलेंस्की ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। इस पूरे वाकये की वजह से यूक्रेन और अमेरिका के बीच होने वाला खनिज समझौता नहीं हो सका और यूक्रेन को अमेरिका से खाली हाथ लौटना पड़ा।

1000484630

हालांकि, ‘एक्स’ पर उन्होंने ट्रंप को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा, ‘यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है।’यूक्रेन-अमेरिका वार्ता के विफल होन के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज को एक विशेष साक्षात्कार दिया। इसमें उन्होंने विवाद के लिए माफी नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने इस प्रकरण को दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं माना। हालांकि, जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपने हाथ खींच ले तो रूस से यूक्रेन की रक्षा करना हमारे लिए मुश्किल होगा। उन्होंने दुख जताया कि इस पूरे वाकये को टेलीविजन पर दिखाया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कृपया इसे ठीक करें। हमें सब कुछ ठीक करना होगा। मैं विनम्र होना चाहता हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगनी चाहिए? जेलेंस्की ने कहा कि नहीं। मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे यकीन नहीं है कि हमने कुछ बुरा किया है। हालांकि, टीवी कार्यक्रम के अंत में जेलेंस्की ने माफी मांगी, लेकिन ट्रंप के मामले में उन्होंने इससे इनकार कर दिया।तनातनी की की शुरुआत वेंस की ओर से जेलेंस्की से यह कहे जाने के साथ हुई कि मुझे लगता है कि आपका ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने की कोशिश करना अपमानजनक है। राष्ट्रपति जी पूरे सम्मान के साथ मैं यह बात कर रहा हूं। जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की, जिस पर ट्रंप ने तेज आवाज में कहा, ‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post