भाजपा ही बंगाल का भविष्य,यहां बनेगी बीजेपी की सरकार-दिलीप घोष
तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय के बीजेपी में वापसी के कयासों के बीच बीजेपी के सासंद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है. दिलीप घोष ने कहा कि केवल समय का इंतजार है. अगली बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी. दिलीप घोष ने मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के अवसर पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं है. दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा की बंगाल का भविष्य है. पिछले चुनाव में राज्य की जनता ने वोट देकर यह बता दिया है.वही बता दें कि हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल दौरे के दौरान दावा किया था। कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 35 सीटें मिलेगी और पश्चिम बंगाल की सीएम पर तंज कसते हुए साफ कहा था कि राज्य में समय से पहले ममता बनर्जी की सरकार गिर जाएगी.दिलीप घोष ने कहा,राज्य में पहले कांग्रेस थी. फिर सीपीएम, सीपीएम के बाद तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी है। अब तृणमूल कांग्रेस के बाद भाजपा की सरकार होगी. पश्चिम बंगाल की जनता ने एक बार लोकसभा और विधानसभा में मतदान करके यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा ही बंगाल का भविष्य है. अब केवल समय का इंतजार है. अमित शाह ने कहा है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें 35 सीटें मिलती है, तो ममता बनर्जी की सरकार गिर जाएगी.इसके साथ ही आपकों मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव भी होने वाले है।ऐसे में बीजेपी अगले साल देश मे होने वाले लोकसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को बीजेपी सेमीफाइनल मुकाबला की तरह देख रही है।