आरक्षण को बीजेपी-जदयू ने कोर्ट में फंसा दिया,धरने पर बैठे तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर लगाया बड़ा आरोप

पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता सरकारी नौकरियों में 65 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, धरने पर RJD नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे हैं. वे हाथों में 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो का पोस्टर लिए नजर आए. उन्होंने धरने में संबोधन के दौरान कहा कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना हुई. उसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि हमने 16 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया था, जिससे कुल 65 प्रतिशत आरक्षण हो गया था. हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल किजिए.

लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. जिससे बाद पटना हाईकोर्ट में मामला गया तो रद्द और अब सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण का मामला चल रहा है. हम लोग मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे. 65% आरक्षण लागू कर नौंवी अनुसूची में डलवाना है.RJD नेता ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी पर कोई नेता बात नहीं करता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में हमने वादा किया था महागठबंधन सरकार आने पर 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. आज सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, वो 2020 में मेरे घोषणा के बाद बोले थे कि लाखों रोजगार के लिए पैसे अपने बाप के यहां से लायेगा क्या? उन्होंने कहा कि 2022 में नीतीश कुमार ने हमसे आकर कहा कि बीजेपी हमारी पार्टी को तोड़ देगी, तब हमने इस शर्त के साथ उनको साथ लिया कि रोजगार देना है. महागठबंधन सरकार बनते ही हमने लाखों लोगों को रोजगार दिए.‘तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सीएम नीतीश अब अचेत अवस्था में चले गए हैं. उनको जनता से मतलब नहीं. बस इस जुगाड़ में लगे रहते हैं कि उनकी कुर्सी बची रहे. जातीय गणना कराकर आरक्षण का दायरा हमने बढ़ाया ताकि पिछड़े अति, पिछड़े दलित, युवाओं को नौकरी में लाभ हो लेकिन बढ़े हुए आरक्षण को बीजेपी-जदयू ने कोर्ट में फंसा दिया. गांधी मैदान से नियुक्ति पत्र बांटने का काम हमने शुरू किया था. नीतीश मेरी देखा देखी कर रहे हैं. बढ़ा हुआ आरक्षण रद्द होने से पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और आदिवासियों की नौकरी नहीं मिल पा रही है.उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय जनता दल के लोग गरीब, शोषित, दलितों, पिछड़ों की आवाज को उठाते रहेंगे. सदन से सड़क तक और सुप्रीम कोर्ट में भी हम अपना वकील खड़ा करके इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. किसी भी कीमत पर आरक्षण को हम खत्म नहीं होने देंगे. उसके लिए जो लड़ाई लड़नी होगी वो लड़ाई हम लड़ेंगे.‘बीजेपी आरक्षण चोर है’RJD नेता ने कहा कि बीजेपी आरक्षण चोर है, पिछड़े,अति पिछड़े,दलित और आदिवासी विरोधी हैं. हम इन लोगों को आश्वासन देते हैं कि आपकी लड़ाई हम लड़ेंगे. तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप जगह-जगह प्रचारित किजिए कि बीजेपी आरक्षण चोर है. बता दें तेजस्वी यादव आज पार्टी दफ्तर के सामने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ आरक्षण के मसले पर धरना दे रहे हैं. चुनावी साल में आरक्षण का जिन्न फिर बाहर निकल आया है.