कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार ने लिया बड़ा फैसला,108 DSP का कर दिया तबादला

बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। राज्य के 108 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) का तबादला किया गया है। इस संबंध में रविवार को एक ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। गृह विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। राज्य भर के विभिन्न जिलों में डीएसपी के तबादले हुए हैं, और इस कदम से प्रशासनिक स्तर पर भी कुछ नया बदलाव देखने को मिलेगा।पुलिस मुख्यालय की मानें तो यह बदलाव राज्य पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त और प्रभावी बनाने के लिए किया गया है।

पिछले कुछ महीनों में राज्य में पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कई सवाल उठे थे, जिसे लेकर सरकार ने इस कदम को उठाया है। इधर, इन तबादलों को लेकर चर्चा तेज है, और अधिकारियों के नए कार्यक्षेत्र में उनकी भूमिका पर नजर रहेगी।
Comments