19,838 सिपाही पदों के लिए 18 मार्च से होगा ऑनलाइन आवेदन,नीतीश सरकार ने दी युवाओं को तोहफा

 19,838 सिपाही पदों के लिए 18 मार्च से होगा ऑनलाइन आवेदन,नीतीश सरकार ने दी युवाओं को तोहफा
Sharing Is Caring:

केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस में सिपाही पदों के लिए बड़ी बहाली का एलान किया है। पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बहाली की जानकारी दी। उन्होंने यह की कुल 19,838 सिपाही पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 6,017 पद आरक्षित हैं।अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू होगी और 18 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर चयनित किया जाएगा।केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन में प्रकाशित सभी आवश्यक निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें, ताकि अभ्यर्थियों को आवेदन भरने में कोई कठिनाई न हो।

1000489823

ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलत या अपूर्ण सूचनाएँ अंकित करने पर आवेदन-पत्र अस्वीकृत हो सकता है। अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थी विशेष रूप से आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण पत्रों (वैद्यता अवधि/निर्गम तिथि आदि) एवं विभिन्न कट-ऑफ-तिथियों का भली-भाँति अध्ययन कर लें और सुनिश्चित कर लें कि उनके पास आवश्यक प्रमाण पत्र आवेदन फार्म भरने के समय उपलब्ध है, ताकि उन्हें बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। आरक्षण कोटि आदि के संबंध में पूर्ण रूप से आश्वस्त हो कर ही आवेदन को अंतिम रूप से समर्पित करें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post