लोकसभा में आज रेल,कृषि और जल संसाधन मंत्रालयों के कामकाज पर होगी चर्चा,विपक्ष करेगा जमकर हंगामा

 लोकसभा में आज रेल,कृषि और जल संसाधन मंत्रालयों के कामकाज पर होगी चर्चा,विपक्ष करेगा जमकर हंगामा
Sharing Is Caring:

लोकसभा में आज रेल, कृषि, जल संसाधन मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा की जाएगी।बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘विपक्ष के कुछ लोगों ने फैसला किया है कि वे सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे क्योंकि वे अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों की सच्चाई का सामना नहीं कर सकते, इसलिए वे संसद की कार्यवाही को बाधित करते हैं… स्पीकर सभी को पर्याप्त अवसर देते हैं लेकिन फिर भी विपक्ष के लोग व्यवधान पैदा करने पर अड़े रहते हैं।’

IMG 20250312 WA0007

संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा काफी हंगामेदार रहा है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है, जिसकी वजह से संसद की कार्रवाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ियों के कारण चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर उठ रहे संदेहों को लेकर संसद में विस्तृत चर्चा कराने की मांग की थी और राहुल गांधी ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post