यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकते,अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार बोले सीएम योगी

 यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकते,अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार बोले सीएम योगी
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।इसके साथ ही समारोह में भाषण देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे।लेकिन आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।04b5d05eb33edd99670c2704e4dd9f641681588725300330 originalयूपी व‍िधान सभा बजट सत्र के छठवें द‍िन उमेश पाल हत्याकांड पर योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि प्रयागराज में हुई घटना बेहद दुखद है। सरकार ने उसका संज्ञान ल‍िया है और मैं पूरे सदन को इस बात के ल‍िए आश्‍वस्‍त करता हूं क‍ि जीरो टालरेंस की नीत‍ि के तहत सरकार जो कार्रवाई अब तक करती रही है उसके पर‍िणाम भी बहुत शीघ्र ही सामने आएंगे। कोई संदेह नहीं होना चाह‍िए। ये जो माफिया हैं, इन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।इसके बाद विपक्ष ने विधानसभा में खूब हंगामा भी किया था।cm yogi 1648287176दरअसल 24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।वही जब पुलिस ने केस की जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरों में माफिया अतीक का बेटा असद गोली चलाते हुए नजर आ रहा था।ऐसे में पुलिस ने अतीक अहमद और उसके बेटे असद और उसके गैंग के पीछे लग गई।वही आपकों मालूम हो कि इस केस में 4 शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। जिसमें अतीक का बेटा असद भी शामिल है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post