नागपुर मामले के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बड़ा बयान आया सामने,मुस्लिम भाइयों को कोई आंख दिखाएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं

 नागपुर मामले के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बड़ा बयान आया सामने,मुस्लिम भाइयों को कोई आंख दिखाएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में औरंगजेब विवाद में हुई नागपुर हिंसा को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. पुलिस की जांच जारी है और सियासी बयानबाजी भी तेज है. मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई नेताओं का कहना है कि हिंसा के दौरान पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस बीच सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुस्लिम भाइयों को कोई भी आंख दिखाएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं. फिर चाहे कोई भी हो.महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी पार्टी एनसीपी की तरफ से रोजा इफ्तार का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों को भरोसा दिलाया कि जो भी मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा, दो समूहों के बीच संघर्ष भड़काकर कानून व्यवस्था को बाधित करेगा और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा या माफ नहीं किया जाएगा.अजित पवार ने ये भी कहा कि रमजान सिर्फ एक धर्म तक सीमित नहीं है. यह हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है. जरूरतमंदों की पीड़ा को समझने की प्रेरणा देता है. भारत विविधता में एकता का प्रतीक है.

1000496206

बता दें कि एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से मुंबई के इस्लाम जिम खाना में मुसलमानों के पाक माह रमजान पर इफ्तारी का आयोजन हुआ. इस मौके पर अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे , छगन भुजबल, सना मलिक, नवाब मलिक सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे.बता दें कि अजित पवार का ये बयान उस वक्त आया है जब महाराष्ट्र में माहौल गरमाया हुआ है. नागपुर शहर में हुई हिंसा मामले में शुक्रवार को 14 लोगों को अरेस्ट भी किया गया है. अब तक इस मामले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 105 हो गई है. हिंसा मामले में 10 किशोर भी हिरासत में लिए गए हैं. 3 नई एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post