महाराष्ट्र: पार्टी जो भी फैसला करेगी,मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा-NCP नेता अजित पवार
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट की खबरों के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी मैं उसके साथ रहूंगा. मैं एनसीपी के साथ था और उसके साथ ही रहूंगा.वही बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में भूंकप पार्ट 2 आने जा रहा है. अजित पवार एनसीपी के 53 में से 40 समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.ऐसा कयास लगाए जा रहे थे। वही बता दें कि इस खबर ने महाराष्ट्र की राजनीतिक में खलबली मचा दी थी. शिंदे गुट की शिवसेना के विधायक और कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर अजित पवार हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत होगा. आज जिस तरह बरसात का कोई भरोसा नहीं, उसी तरह राजनीति का भी कोई भरोसा नहीं. इसलिए मैं इस खबर को नकार नहीं रहा हूं लेकिन इस पर टिप्पणी करना तब तक मुश्किल है जब तक यह नहीं पता चल जाए कि अजित पवार और शरद पवार इस वक्त सुसंवाद चल रहा है या वाद? यह उस पार्टी का आंतरिक मामला है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह खबर बेबुनियाद है. प्रदेश में अजित पवार महाविकास आघाड़ी के आधार स्तंभ हैं. उनका आघाड़ी में भविष्य उज्ज्वल है. वे ऐसा कभी भी नहीं करेंगे. हालांकि बीजेपी की एनसीपी को तोड़ने की कोशिशें तेज हैं. कुछ विधायकों या सांसदों के चले जाने से पार्टी खत्म नहीं होती है।