मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे,कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दी चेतावनी,घंटे भर में इसका इलाज कर देंगे

 मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे,कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दी चेतावनी,घंटे भर में इसका इलाज कर देंगे
Sharing Is Caring:

वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम एक घंटे में इसका इलाज करना जानते हैं. जिस दिन आ जाएंगे उस दिन इसका इलाज घंटे भर में कर देंगे.हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम मिली काउंसिल के कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद ने कहा कि मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे. कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफनाए कहां जाएंगे. ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए. दुआ कीजिए कि हमलोग आ जाएं.इमरान मसूद ने कहा कि समंदर में तूफान बहुत है और जब तूफान हो तो तूफान का सामना बड़ा जहाज करता है, कश्तियां नहीं कर पाती है इसलिए आपसे कहना चाहता हूं कि कश्तियों की सवारी छोड़कर जहाज की सवारी की तैयारी करिए. एक ही रास्ता है और कोई रास्ता नहीं है. ये वादा आपसे करना चाहता हूं.

1000506931

जिस दिन आए जाएंगे, उस दिन घंटे भर के अंदर इसका इलाज कर देंगे.मुर्शिदाबाद हिंसा पर इमरान मसूद ने कहा कि हम हिंसा के पूरी तरह खिलाफ हैं. ये लड़ाई देश के मुसलमानों की नहीं है, ये देश के संविधान की लड़ाई है. जिस तरह से वक्फ कानून लाकर संविधान को रौंदा गया, उन्होंने (भाजपा) आंशिक रूप से संविधान को रौंदा है. मैं सभी से अपील करूंगा कि विरोध करें लेकिन ऐसा कुछ न करें जो संविधान के खिलाफ हो.कांग्रेस सांसद ने कहा कि कानूनी सीमाओं में रहकर विरोध करें, कानूनी सीमाओं को न तोड़ें. उन्होंने कहा कि बीजेपी वह पार्टी है जो सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था बिगाड़ती है. ये इस देश की खूबसूरती है कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई-भाई की तरह रहते हैं लेकिन ये उस भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं. बंगाल के मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में शुक्रवार को हिंसा भड़की थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post