बीजेपी ने आयोग को कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी,पीएम मोदी समेत दिग्गज नेता हुए शामिल
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।वही बता दें कि कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव ने प्रदेश में सियासी तापमान को बढ़ा दिया है।इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 लोगों का नाम शामिल किया है। इससे पहले भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट भी जारी कर दी है। कुल 224 सीटों में से 222 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। वही बता दें कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, बीएस येदुरप्पा, बसवराज बोम्मई, स्मृति ईरानी और सीएम योगी जैसे कई नाम शामिल हैं।वही आपकों बतातें चले कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को वोटों की गिनती होगी। 224 सीटों की विधानसभा के लिए एक चरण में मतदान होगा। वही आपकों मालूम हो कि BJP पर चुनाव प्रणाली को भ्रष्ट बनाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा वह उम्मीद करते हैं कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा।