बिहार में सबसे धनवान पार्टी बना जदयू,राजद की तिजोरी खाली,कंगाली के कगार पर कांग्रेस

 बिहार में सबसे धनवान पार्टी बना जदयू,राजद की तिजोरी खाली,कंगाली के कगार पर कांग्रेस
Sharing Is Caring:

देश की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी की हो। लेकिन बिहार में मामला जरा हटके हैं।बिहार में नीतीश की पार्टी जेडीयू पैसों के मामले में सबसे अमीर है। कभी बीजेपी की सहयोगी रही जदयू पैसों के मामले में टॉप पर है। वैसे बिहार में जदयू के 76 लाख से ज्यादा पार्टी सदस्य भी है। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी है।वही देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का हाल बिहार में बेहाल है।बीजेपी के खाते में महज 51 लाख रूपए हैं। और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी राजद का हाल बेहद खराब है। पार्टी खर्चा चलाने भी मुश्किल हो रहा है। वहीं कांग्रेस तो कंगाली की कगार पर है।NarendraModi Rahulgandhi TejashwiYadavकांग्रेस पार्टी को हमेशा पैसों के लिए उसे दिल्ली की तरफ देखना पड़ता है। वहीं महागठबंधन की बाकी पार्टियों की भी हालत ठीक नहीं है। वही बता दें कि लेफ्ट दलों का खर्चा अपने विधायकों के वेतन से चल रहा है।हालांकि बता दें कि बिहार की नंबर तीन की पार्टी जदयू के खाते में 70 करोड़ से ज्यादा की रकम का दावा किया जा रहा है।बिहार में सबसे अमीर जेडीयू मुताबिक, साल 2020-21 में जदयू को कुल 65.3176 लाख से ज्यादा सदस्यों वाली जेडीयू पार्टी बिहार में पैसों के मामले में टॉप पर है। चुनाव आयोग और एडीआर के मिले थे। nitish rahul tejaswi e1524579371145जिसमें से पार्टी की मेंबरशिप के तौर पर 5 रूपए लिए जाते हैं। अपने विधायकों से हर महीने 500 रुपए लेती है। बताया जाता है कि जनवरी 2022 में जेडीयू के द्वारा चलाए गए स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह से 70 करोड़ से ज्यादा की रकम आई। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post