पटना में 43 साल का टूटा रिकॉर्ड,44 डिग्री के पार पहुंचा पारा,सीएम नीतीश ने बुलाई मीटिंग
बिहार में प्रचंड गर्मी से आमजनता त्रस्त हो गयी है.स्कूल के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुखाड़ और हिट वेव को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.वही बता दें कि प्रदेश क अधिकतर जिले अभी भीषण गर्मी की चपेट में हैं। 18 जिलों में मंगलवार को हीट वेव या प्रचंड हीट वेव का असर रहा। राजधानी पटना में अप्रैल महीने में गर्मी का 43 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा।वही आपकों बतातें चले कि मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को पिछले चार दशक पूर्व अप्रैल में सबसे अधिक गर्मी रिकॉर्ड की गई।वही आपकों बतातें चले कि पिछले 43 साल में इस स्तर पर पटना का तापमान अप्रैल माह में नहीं पहुंचा था। इससे पहले इस महीने में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 अप्रैल 1980 में 44.6 डिग्री दर्ज किया गया था। यह पटना में अप्रैल में अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। बुधवार को भी ऐसी ही परिस्थितियां रहेंगी। कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद मौसम के तल्ख तेवर से राहत की उम्मीद है। 21 अप्रैल से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरा पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान राज्य के कुछ आंशिक बारिश हो सकती है।