ड्रग्स तस्करों की अब खैर नहीं,सख्ती से निपटें अफसर-अमित शाह ने अधिकारियों को लगाई फटकार
केंद्र की नरेंद्र मोदी ड्रग्स के खिलाफ आक्रामक रूख बनाए हुए है और सरकार की कोशिश अगले 25 सालों में इससे मुक्ति पा लेने की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स विरोधी टास्क फोर्स के प्रमुखों को दो टूक अंदाज में कहा कि 2047 में भारत को आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले पूरी तरह से नशा मुक्त देश बनाना है और इस लक्ष्य को हासिल करने और ड्रग्स के तश्करों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास में जुट जाना होगा.वही बता दें कि गृहमंत्रालय की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग तस्करों और उनके पनाहगारों को सीधा संदेश दिया कि अब इन लोगों की खैर नहीं. शाह ने सभी प्रमुख अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि हमने 2047 तक नशा मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है. गृह मंत्री ने कहा कि ड्रग्स से तबाही के गुनहगार वो नहीं हैं जो इसका सेवन करते हैं बल्कि वो हैं जो इसका कारोबार करते हैं.उन्होंने कहा कि जो नशा का सेवन कर रहा है वो तो महज एक विक्टिम है बल्कि वो ही असल गुनहगार है जो इसके कारोबार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष ढंग से जुड़ा हुआ है.वही आपको मालूम हो कि ड्रग्स की वजह से समाज को होने वाले नुकसान को लेकर गृह मंत्री शाह ने कहा कि नार्कोटिक्स की तस्करी समाज को मल्टी डाइमेंशन नुकसान पहुंचाता है. ये एक तरफ हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद करता है तो दूसरी तरफ नॉर्को टेररिज्म को भी बढ़ावा देता है जो देश की समूचे अर्थतंत्र को ही बिगाड़ कर रख देता है.