अफसरों की मदद से 9 साल में लिखी गई विकास की गाथा,सिविल सेवा दिवस पर बोले PM मोदी

 अफसरों की मदद से 9 साल में लिखी गई विकास की गाथा,सिविल सेवा दिवस पर बोले PM मोदी
Sharing Is Caring:

पीएम ने कहा कि इस साल का सिविल सेवा दिवस बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। यह ऐसा समय है जब देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। ये ऐसा समय है जब देश ने अगले 25 वर्षों के विराट-विशाल लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाना शुरू किया है।22n0qmcs narendra modi इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि बीते 9 साल में अधिकारियों की मदद से विकास की नई गाथा लिखा गया है।वही आपको बतातें चले कि आगे पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं आज भारत के हर सिविल सेवा अधिकारी से यही कहूंगा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं। आपको इस कालखंड में देश की सेवा का अवसर मिला है। हमारे पास समय कम है, लेकिन सामर्थ्य भरपूर है, हमारे लक्ष्य कठिन हैं लेकिन हौसला कम नहीं है, हमें पहाड़ जैसी ऊंचाई भले ही चढ़नी है लेकिन इरादे आसमान से भी ज्यादा ऊंचे हैं। अब आजादी के इस अमृतकाल में उन युवा अधिकारियों की भूमिका सबसे बड़ी है जो अगले 15-25 साल इस सेवा में रहने वाले हैं। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post