सूडान हिंसा पर PM मोदी की हाई-लेवल मीटिंग,भारतीय की सुरक्षा को लेकर चिंतित
सूडान में कई दिनों से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा में एक भारतीय की स्ट्रे बुलेट लगने से मौत भी हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसपर आज प्रधानमंत्री हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए हैं. विदेश मंत्री ने न्यॉ यॉर्क में भारतीय की सुरक्षा को लेकर युनाइटेड नेशन के चीफ से मुलाकात भी की. सूडान हिंसा और वहां रह रहे है।वही बता दें कि प्रधानमंत्री की मीटिंग में विदेश सचिव, रक्षा सचिव, सीपीवी एंड ओआईए के सचिव, एयर चीफ मार्शल, डीएस पीएमओ विपिन कुमार, रियाद में भारतीय राजदूत, नवल स्टाफ के चीफ शामिल हुए हैं. पीएम मोदी बड़े अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं.वही आपकों बतातें चले कि विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिनों की यात्रा पर हैं. वह गुयाना, पनामा, कोलंबिया और फिर डोमिनिका रिपब्लक जाएंगे. सूडान हिंसा को ध्यान में रखते हुए वह न्यू यॉर्क भी पहुंचे, जहां भारतीय की सुरक्षा को लेकर उन्होंने युनाइटेड नेशन के चीफ एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की है।