पीएम मोदी को मिली सुसाइड अटैक की धमकी,केरल में अलर्ट जारी

 पीएम मोदी को मिली सुसाइड अटैक की धमकी,केरल में अलर्ट जारी
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी 24 अप्रैल को केरल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उन्हें आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी. इस धमकी को लेकर केरल में अलर्ट जारी कर दिया गया है.वही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 से 25 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के साथ-साथ केरल और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली एवं दमन और दीव का दौरा करेंगे, जहां वह 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। PM MODI IN TELANGANAप्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं क्योंकि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं।वही बता दें कि पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 24 अप्रैल को रीवा, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एक एकीकृत ईग्रामस्वराज और जेईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।pm narendra modi 1660903900वही लगभग 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।इसके बाद पीएम मोदी 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके बाद वह तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post