सम्राट को बुद्धि नहीं है….मिट्टी में मिला ही दे,BJP अध्यक्ष पर CM नीतीश का हमला
![सम्राट को बुद्धि नहीं है….मिट्टी में मिला ही दे,BJP अध्यक्ष पर CM नीतीश का हमला](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-23-12-43-16-70_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-750x465.jpg)
सम्राट चौधरी के मिट्टी में मिला देने वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। नीतीश कुमार कहा है कि भाजपा नेता को बुद्धि ही नहीं है। जो मन है वह करें। मिट्टी में मिला ही दे । शनिवार को बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भामाशाह जयंती के अवसर पर अपने भाषण के दौरान का था नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देंगे।वही दूसरी तरफ बता आज आजादी की पहली लड़ाई 1857 के वीर योद्धा बाबू वीरकुमार सिंह का जन्मोत्सव दिवस है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने वीर कुंवर सिंह को देश का महान योद्धा बताया और उनकी वीरता को याद किया है।वही इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने देश की आजादी के लिए पहली लड़ाई लड़ी और एक साल तक इसे जारी रखा था. इस दौरान भारत के कई ब्रिटिश सिपाहियों ने विद्रोह किया और वीर कुंवर सिंह के साथ लड़ाई में शामिल हो गए.वही आपको बता दें कि देश में कई जगहों पर घूम-घूमकर उन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ाया. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. हम तो शुरू से कहते आए हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर बाबू वीर कुंवर सिंह का कार्यक्रम होना चाहिए.
बता दें कि अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी के लिए 1857 की लड़ाई को स्वतंत्रता का पहला आंदोलन भी कहा जाता है. जगदीशपुर के बाबू वीर कुंवर सिंह इस आंदोलन के महानायक थे. 80 साल की उम्र में उन्होंने खुद सेनापति बनकर भारतीय सैनिकों के साथ मैदान-ए-जंग में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. लाख कोशिश के बावजूद भोजपुर लंबे समय तक स्वतंत्र रहा.वही आपकों मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह ने आरा जेल को तोड़कर कैदियों को मुक्त कराया और खजाने पर कब्जा जमाया. आरा के जगदीशपुर में 17 नवंबर 1777 को जन्मे वीर कुंवर सिंह को इतिहास में 80 साल की उम्र में दुश्मनों से लड़ने और जीत हासिल करने के जज्बे के लिए जाना जाता है.