सीएम नीतीश ने ममता से की मुलाकात तो सम्राट चौधरी बोले-हमारे पास नरेंद्र मोदी,आपका दूल्हा कौन?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिन्होंने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने का जिम्मा लिया है, उन्होंने सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे.वही बता दें कि ये बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली की उनकी यात्रा के बाद हुई है. इस बैठक को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वही बता दें कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बहुत ही अच्छी बात हुई है. बहुत ही पॉजिटिव बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि पहले भी मुलाकात होती रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुलाकात नहीं हुई है. यहां आकर देखा है कि काफी विकास हुआ है.वही आपको बतातें चले कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,म खुश हैं कि बंगाल में आये हैं. जय प्रकाश का आंदोलन बिहार से हुआ था. बिहार में पार्टी मीटिंग करें. वहां से इसकी शुरुआत हो. हम लोग एक साथ हैं. हमारा कोई एतराज नहीं है. मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए. हम संयुक्त रूप से एक साथ काम करना चाहते हैं. देश की जनता भाजपा के साथ लड़ेगी और सभी पार्टियां एक साथ हैं.वही दूसरी तरफ बता दें इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि देश में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। विपक्षी एकता की पहल करने वाले लोगों को बताना चाहिए कि उनकी तरफ से पीएम पद का प्रत्याशी कौन है। तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने मीडिया के सवाल पर कहा कि पहले यह तो बताएं की दूल्हा कौन है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बिहार के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बिहार में कोई काम नहीं कर रहे हैं और राज्य के संसाधनों को बर्बाद कर रहे हैं।