बादल की अंतिम यात्रा की तैयारियां पूरी,आखिरी विदाई देने पहुंचेंगे BJP अध्यक्ष नड्डा

 बादल की अंतिम यात्रा की तैयारियां पूरी,आखिरी विदाई देने पहुंचेंगे BJP अध्यक्ष  नड्डा
Sharing Is Caring:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर करीब 12 बजे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने राज्य के श्री मुक्तसर साहिब जिले के लंबी जाएंगे. प्रकाश सिंह बादल का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.वही बता दें कि इस यात्रा  में शामिल होने और चहेते प्रकाश सिंह बादल को आखिरी विदाई देने के लिए कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पंजाब जाएंगे और बादल की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। 27 04 2023 badal last rites 23396624दोपहर करीब 12 बजे शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने जेपी नड्डा पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के लंबी पहुंचेंगे।वही आपको बतातें चले कि इधर गुरुवार दोपहर एक बजे उनके घर से अंतिम यात्रा शुरू होगी और उनके किन्नू वाले बाग में पहुंचेगी, जहां बादल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि घर से एक किलोमीटर की दूरी पर संस्कार के लिए उनके किन्नू के बाग को काट जहां मैदान समतल कर दिया गया है। 10 48 4913483591वहीं देर शाम तक उस मैदान पर करीब 50 फीट लंबा व 30 फीट चौड़ा एक चबूतरा तैयार किया गया है। जहां प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार होगा। बाद में इसी चबूतरे को स्मारक में बदल दिया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post