कर्नाटक में कांग्रेस जीती तो दंगे होंगे,ठाकरे गुट बोला-अमित शाह धमकी की भविष्यवाणी कर रहे हैं क्या?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोरदार प्रचार शुरू है. वही नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।वही बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गढ़ है. यहां चुनाव प्रचार के लिए प्रियंका गांधी सड़कों पर उतर कर जगह-जगह लोगों से घुल-मिल रही हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तूफानी दौरे कर रहे हैं.वही बता दें कि अमित शाह ने यहां अपने चुनाव प्रचार में कहा कि कांग्रेस परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है, अगर कांग्रेस जीत गई तो राज्य में दंगे होंगे.ऐसे में अमित शाह के इस बयान के बाद ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.संजय राउत ने दिल्ली में अपने मीडिया संवाद में आज कहा कि पीएम मोदी भले ही कर्नाटक की वेश-भूषा को धारण कर कर्नाटक घूम लें, इसका बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है.देश के गृहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस जीत गई तो दंगे होंगे. यह बात वो देश के गृहमंत्री होकर कह रहे हैं. धमकी दे रहे हैं क्या? यह कह रहे हैं कि बीजेपी को वोट नहीं दिया गया तो दंगे होंगे?वही बतातें चले कि आगे ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं. कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है. वे दंगे होने की आशंका जता रहे हैं. दंगे होंगे तो वो क्या करेंगे? उनके गृहमंत्री होने का फायदा क्या? बीजेपी शासित राज्यों में जो दंगे शुरू हैं, उस पर वे क्यों नहीं बोल रहे? कर्नाटक चुनाव बीजेपी हार गई तो दंगे होंगे, यह धमकी केंद्रीय गृहमंत्री के मुंह से शोभा नहीं देती. यह अच्छे गृहमंत्री होने का लक्षण नहीं है।