शेयर बाजार में लौटी रौनक,लगातार चार दिन बाजार तेजी पर बंद,सेंसेक्स में 348 अंक उछाल

 शेयर बाजार में लौटी रौनक,लगातार चार दिन बाजार तेजी पर बंद,सेंसेक्स में 348 अंक उछाल
Sharing Is Caring:

वैश्विक बाजार से आए मिले जुले संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार सुस्ती पर दिखाई दिया है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने मामूली तेजी पर कारोबार की शुरुआत की है। शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर खुले हैं। सेसेक्स 0.08 फीसदी तो निफ्टी 0.02 फीसदी की तेजी है।वही बता दें कि गुरुवार सुबह बीएसई सेंसेक्स में 49.43 अंक या 0.08 फीसदी की तेजी रही और यह 60,350.01 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में  4.10 अंक की तेजी रही और यह 17,817.70 के स्तर पर जाकर खुला। stock market 1 1सेंसेक्स के 30 शेयर में से  आधे शेयर तेजी पर, जबकि आधे शेयर गिरावट पर हैं। प्री ओपन सेशन में बाजार हल्की बढ़त पर था। सेंसेक्स 40 अंक तेजी पर था, जबकि निफ्टी 17,865 अंकों के ऊपर था।वही आपकों बतातें चले किआज के कारोबार में निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर हैं। हालांकि इनमें मजबूती आधे फीसदी से भी कम की दिखाई दे रही है। इसमें सबसे अधिक मजबूत बैंक इंडेक्स है और यह 0.17 फीसदी मजबूती पर हैं। इसके अलावा आईटी 0.07 फीसदी, ऑटो 0.07 फीसदी और फानेंशियल इंडेक्स 0.10 फीसदी की तेजी पर हैं। stock market 12हालांकि फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट है। और यह दोनों क्रमश:  0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.03 फीसदी की गिरावट थी। वहीं, मेटल 0.09 फीसदी तो रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक तेजी पर हैं, जबकि मीडिया इंडेक्स 0.28 फीसदी की गिरावट है। हैवीवेट शेयरों में मिला जुला असर दिखा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post