मुजफ्फरपुर में आज साइकिल की सवारी करेंगे बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी,कार्यकर्ता को देंगे जीत का मंत्र
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के शनिवार मुजफ्फरपुर में साइकिल की सवारी करेंगे। अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार पार्टी के कार्यक्रम को लेकर मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। इसको लेकर पार्टी की जिला इकाई ने स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। शहर को पार्टी के झंडा व बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। कई जगहों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। पार्टी नेताओं ने कहा है कि मिशन 2024 को लेकर बीजेपी गंभीरता से तैयारी कर रही है। पार्टी आम जनता के करीब आना चाहती है। इस रणनीति के तहत पार्टी के बड़े नेता आम जनों की तरह साइकिल से सड़कों पर यात्रा करेंगे।दरअसल बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बिहार आने से पहले हमला बोलते हुए कहा था कि लालू यादव के बिहार आने से भाजपा में किसी तरह का नुकसान नही होने वाला है।इसके साथ ही महागठबंधन की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव में जदयू और आरजेडी का खाता भी नही खुलने वाला है।वही दूसरी तरफ बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्ष 2024 व 25 में भाजपा की सरकार बनानी है तो हमें अपने बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत बनाना होगा। हमें आम मतदाताओं के करीब जाना पड़ेगा ताकि वे हमे सुख दुख का साथी समझ सकें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, रंजन कुमार मिश्र, दीपक सिंह, अजीत सिंह, जीप प्रतिनिधि विनय पासवान, शंभू दास, रामस्वरूप साहनी, विपिन सिंह थे।