CM केजरीवाल आज जाएंगे जंतर-मंतर,महिला पहलवानों से करेंगे मुलाकात

 CM केजरीवाल आज जाएंगे जंतर-मंतर,महिला पहलवानों से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से आज मिलने आएंगे. केजरीवाल शाम 4 बजे इनसे मिलने जाएंगे. कल शुक्रवार शाम दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. देश की राजनीति, खेल और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों का भी अब पहलवानों को समर्थन मिलने लगा है.wrestling federation of india 1 इस बीच अब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों से मुलाकात करने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे. वहीं शुक्रवार की शाम दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात कर सकते हैं.दुनिया के बड़े से बड़े खेल प्रतियोगिताओं में भारत का डंका बजाने वाले नामचीन पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. sarana sainhaइस प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलावनों और उनके समर्थकों की मौजूदगी देखी जा रही है. महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप को लेकर आप लगातार बीजेपी पर हमलावर है. पहले दिन से ही आप के शीर्ष नेताओं ने इस मामले पर कार्रवाई न करने को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा है. अब माना जा रहा है कि पहलवानों की सुरक्षा से जुड़े इस बेहद गंभीर विषय पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीएम सहित अन्य नेताओं की पहलवानों से मुलाकात के बाद सियासी सरगर्मी भी और बढ़ेगी.वही सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार बृज भूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज करने का दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post