कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

 कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र
Sharing Is Caring:

भारतीय जनता पार्टी कल कर्नाटक चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा इस दौरान मौजूद रहेंगे. युवाओं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं के लिए अहम घोषणा हो सकती है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी दलों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है.इस बीच बड़ी खबरें सामने आ रही है।जहाँ बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपना पहला रोड शो किया है. 1324491 voteपीएम मोदी का ये रोड शो ऐसे समय पर हुआ, जब कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है. हालांकि पीएम मोदी के इस रोड शो से बीजेपी उम्मीदवारों को लाभ मिलने वाले है।दरअसल बता दें कि दक्षिण भारत की राजनीति में कर्नाटक को बीजेपी के लिए एंट्री गेट के तौर पर देखा जाता है. यही वजह है कि पार्टी की पूरी कोशिश फिर से इसे जीतने की है.प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरू नॉर्थ निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया था. कर्नाटक में लोग 10 मई को मतदान करेंगे. वोटिंग से तीन दिन पहले तक पीएम मोदी पूरे राज्य में कम से कम 19 रैलियों को संबोधित करेंगे. 10 03 2023 bjp 23351523 01821448कर्नाटक में कांग्रेस का नेतृत्व डीके शिवकुमार कर रहे हैं. उनके कंधों पर जिम्मेदारी है कि वो एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाएं.वहीं, पीएम मोदी ने अपने रोड शो के दौरान दिए गए भाषण में विपक्षी कांग्रेस को खूब निशाने पर लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मोदी को ठीक उसी तरह से गालियां दे रही है, जिस तरह उसने बाबा साहब और वीर सावरकर को दिया था। मगर मुझे इस बात का फख्र है कि मेरे साथ इन महान व्यक्तियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. मैं इसे इनाम के तौर पर देखता हूं.दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी के मगलुरु में 3 किलोमीटर लंबे रोड शो से बीजेपी के उम्मीदवार एसटी सोमशेखर के अभियान को तेजी मिली है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post