महंगाई का डबल अटैक: 1 मई से बढ़ सकते है घरेलू गैस के दाम,GST में भी होगा बड़ा बदलाव

 महंगाई का डबल अटैक: 1 मई से बढ़ सकते है घरेलू गैस के दाम,GST में भी होगा बड़ा बदलाव
Sharing Is Caring:

देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है।आय दिन बढ़ती महंगाई से आम जनता का जीना मुहाल हो गया है।वही विपक्षी दल ने कई बार बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन भी किया है।लेकिन केंद्र सरकार इस महंगाई पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।हर महीने की पहली तारीख को कुछ ऐसे नियमों में बदलाव होता है, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ती है। हर महीने की पहली तारीख को सभी की नजर रसोई गैस सिलेंडर के दामों पर रहती है।wooden letters gst and money coin stack on red table background financial conceptसभी तेल कंपनियों इस दिन कीमतों की समीक्षा करती हैं और रेट अपडेट किए जाते हैं। पिछले महीनों का अनुभव है कि 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आमतौर पर यथावत रहे हैं, जबकि 17 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं।इससे पहले 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर से बदल सकते हैं।pm narendra modi 1660903900रसोई गैस की तर्ज पर CNG के दामों की भी समीक्षा होगी और जरूरी बदलाव किया जा सकता है। केंद्र सरकार के एक नीतिगत फैसले के बाद अप्रैल में दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर कंपनियों ने सीएनजी के दाम घटाए हैं।1 मई से सबसे बड़ा बदलाव GST के नियम में होने जा रहा है। नए नियम के तहत अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को अपने ट्रांजेक्शन की रसीद इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ट्रांजेक्शन के 7 दिनों के भीतर ही अपलोड करनी होगी। इसके बाद रसीद अपलोड नहीं होगी और व्यापारी या कंपनी को जुर्माना देना होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post