बागेश्वर बाबा के समर्थन में उतरें सुशील मोदी,बोले-ओवैसी को रोकने में सफल नहीं हुए तो धीरेंद्र शास्त्री को कैसे रोक सकते हैं
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में सियासत कड़ी दर कड़ी आगे बढ़ती रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजद बागेश्वर सरकार पर बयानबाजी के लिए आरजेडी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आरजेडी बेवजह हिंदू साधु-संतों को निशाना नहीं बनाए। ओवैसी को रोकने में सफल नहीं हुए तो धीरेंद्र शास्त्री को कैसे रोक सकते हैं।सुशील मोदी ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री और उनके व्यक्तित्व को लेकर राजद के लोग बहुत उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं। इससे माहौल खराब हो सकता है। सरकार को इसमें सजग रहते हुए ध्यान देना चाहिए क्योंकि बागेश्वर सरकार के समर्थकों इसका मैसेज आ रहा है। अनावश्यक संघर्ष की स्थिति पैदा की जा रही है। अर्जुन कि लोग ऐसी गलती नहीं करें।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन मंगलवार की सुबह किया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. बैठक मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 बजे से शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा आज की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी जानी है.इस बैठक में बिहार कैबिनेट के द्वारा शिक्षक की नयी नियमावली के तहत नियुक्त होने वाले शिक्षकों का वेतनमान भी शामिल है. बता दें कि पिछले दिनों राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों का वेतन तय कर दिया गया था. इसका प्रस्ताव बिहार सरकार को भेज दिया गया था.हालांकि बिहार सरकार की यह बैठक पिछले सप्ताह ही होने वाली थी।लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले सप्ताह विपक्षी एकता के लिए कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से विपक्षी एकता के मुद्दे पर मुलाकात करने गए थे. ऐसे में प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक को रद्द करना पड़ा था. करीब दो सप्ताह के बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ऐसे में लोगों की नजर रोजगार समेत अन्य कई मुद्दो को लेकर लगी हुई है. बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा आज कई विभागों में प्रस्तावित नियुक्तियों को स्वीकृति दी जा सकती है. पिछले बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी ।