एस्ट्रोटर्फ सुविधा से छात्र खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने में सक्षम बनेंगे – डा. जगदीश गाँधी
लखनऊ, 2 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस में नव-निर्मित एस्ट्रो-टर्फ स्पोर्ट फील्ड का आज भव्य उद्घाटन हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर नवनिर्मित एस्ट्रो-टर्फ स्पोर्ट फील्ड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि एस्ट्रोटर्फ की सुविधा मिलने पर छात्रों की खेल प्रतिभा और निखरेगी एवं वे अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु सक्षम बनेंगे। एस्ट्रोटर्फ की सुविधा से सम्पन्न सी.एम.एस. आनन्द नगर का खेल मैदान विद्यालय के उदीयमान खिलाड़ियों में नये उत्साह का संचार करेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का भरपूर अवसर दें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना से हुआ, जिसके माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारी दुनिया में प्रवाहित हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीना सोटी ने कहा कि पढ़ाई और खेलकूद दोनो ही छात्रों के पूर्ण विकास के लिए आवश्यक है। विद्यालय के अनेकों मेधावी छात्रों ने शैक्षिक क्षेत्र के अलावा खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाया है और सी.एम.एस. भी अपने छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारने-संवारने हेतु संकल्पित है।