सुप्रिया सुले को मिलेगी एनसीपी की कमान,पवार की पवार को करेंगी टेकओवर
एनसीपी चीफ शरद पवार की इस्तीफे की घोषणा के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति गर्म हो गई है. बड़ी चर्चा इस बात की है उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. माना तो यह जा रहा है कि शरद पवार अपनी राजनीतिक विरासत अपनी बेटी सुप्रिया सुले को सौंप सकते हैं. बारामती से तीन बार की सांसद सुप्रिया को लेकर माना जा रहा है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिक निभाने को तैयार भी हैं.वही बता दें कि पवार की घोषणा के साथ ही सुप्रिया सुले पार्टी में काफी सक्रिय भी हो गई हैं. वहीं कहा जा रहा है कि उनके चचेरे भाई अजीत पवार धीरे धीरे हासिए पर आ गए हैं. हालांकि सुप्रिया सुले ने फिलहाल पार्टी चीफ शरद पवार से अपने फैसले पर पुर्नविचार का आग्रह किया है. बावजूद इसके राजनीतिक हलके में कयासबाजी तेज हो गई है. इसकी वजह भी है. दरअसल बीते कुछ वर्षों में जिस प्रकार शरद पवार के वरदहस्त तले सुप्रिया सुले का उत्थान हुआ है और पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालने लगी हैं.माना जा रहा है कि यह सारी कवायद पहले से ही उनकी ताजपोशी के लिए हो रही थी.वही आपको बतातें चले कि पार्टी की ओर से लगातार वह शिंदे सरकार पर हमलावर थी और केंद्र सरकार को भी जवाब दे रही थीं. खुद पवार ने भी दो साल पहले एक मराठी अखबार को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि सुप्रिया सुले अब पार्टी में बड़ी भूमिका के लिए तैयार हैं. सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब हासिल कर चुकीं सुप्रिया की रुचि राष्ट्रीय राजनीति और पार्टी के काम में हैं.