कांग्रेस ने पहले राम को ताले में बंद किया अब बजरंगबली को बंद करने की कोशिश कर रहें है-PM मोदी का हमला
कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस मैनिफेस्टो को लेकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को राम के नाम से दिक्कत थी अब बजरंगबली नाम से भी दिक्कत होने लगी है. पीएम कर्नाटक में होसपेटे में रैली को संबोधित कर रहे थे. पीएम के बयान के बाद नारेबाजी भी होने लगी. आज कर्नाटक में बीजेपी कांग्रेस के आलाकमान नेता रैलियां और रोडशो कर रहे हैं. वही दूसरी तरफ भाजपा भी कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है।जैसा कि पीएम मोदी, अमित शाह, हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका भी रोड शो रैलियां कर रही हैं.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सालों तक प्रभु श्रीराम को ताले में बंद रखा अब बजरंगबली को भी ताले में बंद करना चाहते हैं. दरअसल पीएम मोदी ने सीधे-सीधे कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर अटैक किया है. एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. उसका रिकॉर्ड गारंटी पूरी करने का नहीं बल्कि गरीब जनता को लूटने का रहा है.वही आपको बतातें चले कि आगे पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस की कर्जमाफी योजना से लेकर हर घर तक बिजली पहुंचाने की गारंटी तक… हर जगह कांग्रेस ने सिर्फ झूठ ही झूठ बोला है.उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस किसी तरह की गारंटी की बात करती है तो उसका मकसद कुछ और ही होता है. उसकी नजर योजनाओं के 85 फीसदी पैसे पर रहती है. हमें कर्नाटक जैसे राज्य को कांग्रेस की 85 फीसदी कमीशन वाली आदत से बचाना होगा. कांग्रेस ने आज अपना मैनिफेस्टो जारी किया है. इसको लेकर पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता तुष्टिकरण का आरोप लगा चुके हैं.