युपी निकाय चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका,पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा भाजपा में शामिल

 युपी निकाय चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका,पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा भाजपा में शामिल
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा बुधवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रदेश कार्यालय पर उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।इसके अलावा समाजवादी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीला सिंह, ब्लॉक प्रमुख संध्या पटेल और उन्नाव के सपा नेता विवेक सिंह पटेल समेत अन्य नेता प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।akhilesh yadav 1611581343 भूपेन्द्र सिंह पटेल ने दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में आये लोगों को पटका पहनाकर स्वागत किया है।वही दूसरी तरफ बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया. इसी के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों ने जनता को अपने पक्ष में वोट देने की आखिरी अपील की है. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा और 11 मई को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. 13 मई को मतगणना होगी.वही बता दें कि पहले चरण में चार मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. बता दें कि महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा.bjp 1वही आपकों बतातें चले कि 12 पहचान पत्रों में वोटर आईडी कार्ड के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों और डाकघरों की तरफ से जारी किए गए फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए आईडी कार्ड, विधायकों, सांसदों और विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड के साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post