बाबा बागेश्वर सरकार के समर्थन में उतरें मुकेश सहनी,बोले-दिव्य शक्ति से बिहार का करें भला

 बाबा बागेश्वर सरकार के समर्थन में उतरें मुकेश सहनी,बोले-दिव्य शक्ति से बिहार का करें भला
Sharing Is Caring:

बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राजद जहां बाबा बागेश्वर को लेकर आक्रामक है, वहीं भाजपा राजद के विरोध को हिंदू भावना को आहत करनेवाला बता रहा है. इसबीच विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी बाबा बागेश्वर का समर्थन कर दिया है. मुकेश साहनी ने कहा कि हम तमाम विचारों का बिहार में स्वागत करते हैं. बाबा बागेश्वर का भी बिहार में स्वागत है. हम चाहेंगे कि वो बिहार आयें और उनके पास जो दिव्य शक्तियां हैं, उससे वह बिहार का भला करें.Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastriवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे से पहले ही उनके विरोध में बिहार सरकार के मंत्री खड़े हो गए हैं। आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और ये लोग भी जाएंगे। बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो, उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है। यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं। इससे पहले तेज प्रताप ने भी नसीहत देते हुए कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा यहां हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं।BJPतो एयरपोर्ट पर ही उनका विरोध करेंगे। और अगर हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, भाई-भाई का संदेश देने आ रहे हैं तो उनका स्वागत है। यही नहीं तेज प्रताप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कुछ युवाओं को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं।तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी बागेश्वर बाबा को सलाह दे डाली है। और कहा कि अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा। साथ ही उन्होने कहा बागेश्वर बाबा के पास कोई तिलस्मी और चमत्कारिक शक्ति नहीं हैं। ये सब धर्म के नाम पर व्यापार कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व सीएम और महागठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करते हुए कहा था कि अगर वो भड़काने और ताली बजवाने आ रहे हैं तो उनका हम विरोध करेंगे।वही इधर बीजेपी के कद्दावर और हिन्दू फायर बिग्रेड नेता गिरिराज सिंह ने हाल ही में सियासी घटनाक्रम पर बिहार सरकार को अड़े हाथ लेते हुए कहा था कि बागेश्वर बाबा को बिहार की धरती पर आने और सभा कार्यक्रम करने से कौन रोकता है।हम भी देख लेंगे।वही गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को चुनौती दे दी है।वही बीजेपी के और नेताओं ने भी बागेश्वर बाबा का समर्थन किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post