शरद पवार राजनीति के भीष्म,NCP टूटने से बचाई,इस्तीफा देकर ली सम्मानपूर्वक विदाई-संजय राउत
महाराष्ट्र की राजनीति में अभी कुछ भी ठीक ठाक नही चल रहा है।एनसीपी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के बाद सियासी घटनाक्रम में उबाल मचा हुआ है।वही बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख रहे शरद पवार के इस्तीफे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर एनसीपी के नेता अजित पवार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग आज पैरों पर गिरे नजर आ रहे हैं, वहीं कल को पैर खींचने वाले थे. लेकिन शरद पवार ने इन सबका मुखौटा खींच कर निकाल दिया है. इस प्रकार शरद पवार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजनीति के भीष्म तो वही है.इसी के साथ शरद पवार ने यह भी बता दिया है कि वह सरशैया पर बेवश भीष्म नहीं है, बल्कि इस पूरे घटनाक्रम के सूत्रधार हैं.वही शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखा है कि शरद पवार ने इस्तीफा देकर सभी की पोल खोल दी है. इससे बादल और हवा स्वच्छ हो गई है. उन्होंने कहा कि जब शरद पवार ने इस्तीफा दिया, उससे पहले उन्होंने अपना लिखित भाषण पढ़ा था. मतलब वह भाषण पहले से लिख कर लाए थे. इसका यह भी मतलब कि सबकुछ वह पहले से ही तय कर के आए थे.उनके इस्तीफे के बाद कई नेता रोने धोने लगे. नत मस्तक हो गए, बोले कि आपके बिना हम कौन या हम कैसे. लेकिन हकीकत तो यह है कि कई नेताओं के आज भी एक पैर बीजेपी में हैं. संजय राउत के मुताबिक शरद पवार ने बहुत सोच समझ कर इस्तीफा दिया है. उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि पार्टी को टूटने से रोकने के बजाय खुद ही सम्मानजनक विदाई ले ली जाए.