बिहार: हाई सिक्योरिटी में हनुमत कथा सुनाएंगे बागेश्वर सरकार,एयरपोर्ट से पंडाल तक रहेगा सुरक्षा घेरा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आ रहे हैं। उनके आने से पहले बिहार की राजनीति गरमा गई है।एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता बागेश्वर सरकार का बिहार में आने का विरोध कर रहे है।तो वही दूसरी तरफ बीजेपी संत महात्मा का समर्थन कर रही है।वही बता दें कि 13 से 17 मई तक नौबतपुर प्रखंड के तरेतपाली गांव के पास बन रहे भव्य पंडाल में हनुमत कथा सुनाएंगे। पटना आगमन से लेकर उनके तरेत पाली में रहने तक सुरक्षा का कड़ा घेरा रहेगा। जिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर आयोजन मंडल से कार्यक्रम की रूपरेखा मांगी है। आयोजकों ने कार्यक्रम में लाखों की भीड़ होने की जानकारी दी है, जि प्रशासन उसी के अनुरूप भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था करेगा। हाल ही में उनके आगमन को लेकर सरकार और विपक्ष के दिए गए बयानों के बाद प्रशासन ज्यादा सतर्कता बरत रहा है।धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन के समय एयरपोर्ट पर अधिक भीड़ नहीं हो, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। उन्हें एयरपोर्ट से सुरक्षा घेरे में तरेतपाली तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी। अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर आयोजन मंडल के साथ बैठक की जाएगी, ताकि भीड़ प्रबंधन सही तरीके से हो सके। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पंडाल के अंदर और बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। आयोजन मंडल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले ही प्रशासन को पत्र दिया गया है।