मणिपुर में कमांडो की हत्या के बाद एक्शन में CRPF,छुट्टी पर गए जवानों को जल्द बुलाने का दिया आदेश
मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य से हर पल तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच चुराचांदपुर में सीआरपीएफ के एक कोबरा कमांडो की हत्या के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है. ऐसे में अब छुट्टी पर दगए सीआरपीएफ के जवानों को करीबी सिक्योरिटी बेस में रिपोर्ट करने को कहा है. सीआरपीएफ ने अपने उन जवानों को परिवार के साथ सिक्योरिटी बेस में रिपोर्ट करने को कहा है जो मणिपुर में रहते हैं और अपने होम टाउन छुट्टी पर गए हैं.बता दें, सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो की हत्या उस वक्त हुई जब वह छुट्टि पर थे. इस दौरान शुक्रवार दोपहर को हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. ऐसे में अब सीआरपीएफ के मुख्यालय ने फील्ड कमांडर्स को आदेश जारी किया है कि वह मणिपुर से आने वाले ऑफ ड्यूटी कमांडरों से तुरंत संपर्क करें और उन्हें सिक्योरिटी बेस में आने का मैसेज दें.वही दूसरी तरफ बता दें कि मणिपुर हिंसा के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम बिरेन सिंह से बात कर मौजूदा हालात की रिपोर्ट ली थी।इसके साथ ही अमित शाह मणिपुर हिंसा के बढ़ते बवाल को देखते हुए कर्नाटक दौरा को रद्द कर दिया था।