हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में निकली बंपर वैकेंसी,मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी,करें अप्लाई
इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में सिविल इंजीनियर्स और मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 64 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी में ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा सकते हैं.नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 मई 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए 31 मई 2023 तक का समय दिया गया है. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल होना होगा.जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियर और मैनेजर के कुल 64 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें Technician के 08 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा, जूनियर इंजीनियर के 08 पद, जूनियर मैनेजर सिविल के 12 पद, जूनियर इंजीनियर के इलेक्ट्रिकल के 21 पद, असिस्टेंट मैनेजर के 11 और असिस्टेंट मैनेजर प्लानिंग के 02 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल्स देखें.