महाराष्ट्र में रोटी पलटने वाली थी,पलटते-पलटते रह गई,अब अगली बार का इंतजार-AAP
अजित पवार ना घर के रहे हैं, ना घाट के. ज्यादा दिनों तक वे यूं नहीं रह सकते. फिलहाल कुछ दिनों तक वे चुपचाप रहेंगे. अपनी खोई ताकत को संगठित करेंगे. एनसीपी में शांत बैठ गए अपने समर्थकों को तैयार करेंगे. बस, दिवाली तक करें इंतजार. वे कोई बहुत बड़ा विस्फोट करेंगे. फिलहाल के लिए चीजें शांत हो गई हैं. लेकिन खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, खेल तो अभी शुरू हुआ है. यह दावा आम आदमी पार्टी की नेता रह चुकीं अंजली ने किया है.जिन्होंने इससे कुछ हफ्ते पहले यह दावा किया था कि अजित पवार बीजेपी के साथ जाने वाले हैं. उन्होंने बताया था कि वे किसी काम से मंत्रालय गई थीं. वहां एक अधिकारी ने उन्हें बताया था कि जल्दी-जल्दी फाइलें निपटाई जा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एकनाथ शिंदे की सरकार गिर जाएगी. ऐसे में अजित पवार एनसीपी के कई विधायकों के समर्थन से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लेंगे.कहते हैं इसी के बाद शरद पवार सतर्क हो गए और अपनी पार्टी को टूट से बचाने के लिए इस्तीफे का ड्रामा रचा. ऐसा करके उन्होंने अजित पवार के पूरे प्लान को चौपट कर दिया. इस इमोशनल ड्रामे में अजित पवार के समर्थक शांत बैठ गए और जो बगावत होने वाली थी, एनसीपी का हाल जो शिवसेना जैसा होने वाला था, वह थम गया. शरद पवार की रोटी पलटने वाली थी, पलटते-पलटते रह गई. लेकिन अबकी बार दिवाली में भी रोटी पलटने की कोशिश होगी. आंच इतनी तेज होगी, कि सचमुच वह जल उठेगी. अजित पवार ज्यादा देर तक चुप नहीं बैठेंगे. दिवाली में इससे डबल साउंड का धमाका करेंगे.