हम कर्नाटक में 135 सीटें जीतेंगे,कांग्रेस एक डूबता जहाज-बीएस येदियुरप्पा

 हम कर्नाटक में 135 सीटें जीतेंगे,कांग्रेस एक डूबता जहाज-बीएस येदियुरप्पा
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज बेंगलुरु में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद भारत कुछ ही सालों में सुपर पावर बन गया है.वही बता दें कि बीएस येदुरप्पा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ताबड़तोड़ रोड शो और चुनावी रैली कर राज्य की स्थिति को गहराई से समझा है. मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी निश्चित तौर पर 135 सीटें जीतेगी. जबकि कांग्रेस एक डूबता जहाज है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो के बाद प्रियंका गांधी मीडिया से मुखातिब हुईं।congress protests बेंगलुरु में प्रियंका ने कहा कि, हम बहुत आश्वस्त और आशान्वित हैं। मैं सीटों को लेकर भविष्यवाणी नहीं करूंगी। मैं केवल उस प्रतिक्रिया को देख सकती हूं जो हमें जनता से मिली है। कर्नाटक के लोग भ्रष्टाचार का अंत चाहते हैं।वही इधर बता दें कि एआईएमआईएम के संयोजक असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि BJP का जो कम्युनल बिहेवियर है उसका जनता जवाब देगी. Sonia Gandhi Ambedkar jayanti 1कांग्रेस तो गाजर की पुंगी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में इस बात की लड़ाई हो रही है कि हिंदुत्व का मुद्दा आखिर किसका है. देश के प्रधानमंत्री बहुत बड़े एक्टर हैं और वह झूठी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post