बंगाल में बैन से ममता बनर्जी पर भड़के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन,कहा-दीदी पहले फिल्म तो देखो
5 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। तो वहीं कुछ राज्यों में फिल्म को लेकर खुलकर विरोध हो रहा है। ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया। जिस पर अब डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने अपना रिएक्शन दिया।द केरल स्टोरी के रिलीज के चौथे दिन यानी 8 मई को सीएम ममता बनर्जी ने बैन कर दिया। उनके इस फैसले को राजनीति से जोड़ा जा रहा है। अब फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ममता बनर्जी से अपील की है कि वह पहले इस फिल्म को जाकर देखें फिर कोई इस पर फैसला लें।एएनआई को दिए इंटरव्यू में सुदीप्तो सेन ने कहा, ममता बनर्जी इस फिल्म को बिना देखे बैन करने का फैसला कैसे ले सकती हैं। कोलकाता के लोगों ने फिल्म का खुले दिल से स्वागत किया। पहले चार दिन ये फिल्म कोलकाता में हाउसफुल चली है। आप जानते हैं कि इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। बंगाल के सिनेमाघरों के बाहर ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।सुदीप्तो सेन ने आगे कहा, ‘मैं खुद भी एक बंगाली हूं। लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं कि मैंने इतने संवेदनशील मुद्दे पर फिल्म बनाई है। फिर ना जाने कल शाम को ममता दीदी को क्या इनपुट मिला और उन्होंने इस तरह से अचानक फिल्म को कोलकाता में बैन करने का फैसला किया।