सीएम नीतीश आज रांची में हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात,विपक्षी एकजुटता पर करेंगे चर्चा

 सीएम नीतीश आज रांची में हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात,विपक्षी एकजुटता पर करेंगे चर्चा
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की ओर तेजी से कदम बढ़ रहे हैं। वे बुधवार को रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने वाले हैं। दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी मोर्चेबंदी पर बात होना तय माना जा रहा है। इसके बाद गुरुवार को नीतीश कुमार मुंबई जाएंगे और वहां एनसीपी चीफ शरद पवार एवं शिवसेना बीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। इन नेताओं से भी नीतीश की विपक्षी एकजुटता पर बात होगी।सीएम नीतीश कुमार बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे। रांची एयरपोर्ट पर जेडीयू नेता और कार्यकर्ता उनकी अगवानी करेंगे। hemant soren 1652810635इसके बाद नीतीश का झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात का कार्यक्रम है। इस मीटिंग में किस मुद्दे पर बात होगी, इसका पता मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही चल पाएगा।वही इधर आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम नीतीश ओडिशा गए थे और वहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात थी। 831904 nitishkumarहालांकि, मीडिया से बातचीत में दोनों नेताओं ने इसे महज दोस्ताना मुलाकात बताया और राजनीतिक चर्चा होने से इनकार कर दिया।वही उससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी।उसके बाद सीएम नीतीश कुमार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर विपक्षी एकजुटता को लेकर बातचीत किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post