अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला,कहा-कूनो में तीसरे चीते की मौत प्रशासनिक हत्या

 अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला,कहा-कूनो में तीसरे चीते की मौत प्रशासनिक हत्या
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि कूनो में तीसरे चीते की मौत प्रशासनिक हत्या है. केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी और आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे. ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो.वही आपको बतातें चले कि आगे सपा चीफ अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, कूनो में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है।101821 cheetah केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया गया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी और आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दें। ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो।गौरतलब है कि मंगलवार को मादा चीता दक्षा की मौत हो गई थी।हालांकि मौत की वजह चीता से मेल मुलाकात के दौरान चोट लगने की बात सामने आई है। f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modiवन विभाग ने मादा चीता दक्षा के शरीर पर पाए गए घाव के आधार पर आशंका जताई कि प्रथम ²ष्टया मेल से हिंसक इंटरेक्शन संभवत: मेटिंग के दौरान होना प्रतीत होता है। मृत चीता का नियमानुसार शव परीक्षण पशु चिकित्सक दल द्वारा किया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post