अस्थिर पाकिस्तान हमारे लिए खतरनाक,पाक में चल रहे बवाल पर बोले फारूक अब्दुल्ला

 अस्थिर पाकिस्तान हमारे लिए खतरनाक,पाक में चल रहे बवाल पर बोले फारूक अब्दुल्ला
Sharing Is Caring:

पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अस्थिर पाकिस्तान हमारे लिए खतरनाक है. हमें स्थिर पाकिस्तान चाहिए जो उपमहाद्वीप में शांति के लिए जरूरी है. हम उस देश के अच्छे होने की कामना करते हैं. वो हमारा पड़ोसी है और हमें उम्मीद है कि कुछ बेहतर होगा और लोगों का जीवन शांतिपूर्ण होगा.दरअसल बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान हमारा हमसाया, हमारा पड़ोसी मुल्क है और हम दुआ करते हैं कि वह हालात ठीक हों ,Screenshot 2023 05 10 12 42 27 22 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12पाकिस्तान की जनता को एक अच्छा और बेहतर माहौल मिले। दुर्भाग्य से भारत के लिए अस्थिर पाकिस्तान हमारे लिए खतरनाक है। हमें एक स्थिर पाकिस्तान चाहिए जो उपमहाद्वीप में शांति के लिए जरूरी है… हम उस देश के अच्छे होने की कामना करते हैं।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से नाटकीय रूप से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद इमरान खान को आज इस्लामाबाद, पाकिस्तान में न्यू पुलिस गेस्ट हाउस में पेश किया जाएगा। पाकिस्तान मीडिया ने बताया कि खान के 4-5 दिनों तक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की हिरासत में रहने की संभावना है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने वैध करार दिया है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे।imran khan 2 पाकिस्तान रेजर्स खान को गिरफ्तार करने के बाद एक वैन में वहां से ले गए। इसके बाद खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के अनुसार, लाहौर से संघीय राजधानी इस्लामाबाद आए पार्टी अध्यक्ष खान अदालत में एक बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों एवं खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post